क्या आप पता है कि फाइनेंशियल ईयर 2024 तक बैंकों का NPAs चार परसेंट तक कम हो जाएगा
NPAs 4% बैंकों का फाइनेंस ईयर 2024 तक कम हो जाएगा, इस बात का दावा Crisil एजेंसी द्वारा बुधवार को किया गया है।
जिस किसी बैंक का NPA कम होता है वह बैंक अन्य बैंक के मुकाबले काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। क्या आपको NPAs का फुल फॉर्म पता है? यदि आपको NPAs का फुल फॉर्म नहीं पता तो हम आपको बता दें इस का फुल फॉर्म Non Performing Assets होता है। क्या आपको पता है कि NPA बैंकों का कम होने से आपको क्या फायदा होगा? बैंकों का NPA कम होने पर बैंक काफी ज्यादा प्रॉफिट कमाएंगे जिससे बैंक कई प्रकार के चार्ज लेना कम कर देंगे। NPA कम होने पर बैंक आसानी से किसी को भी लोन देना शुरू कर देंगी। यदि आप किसी बैंक का स्टॉक खरीदते हैं तो आपको आने वाले समय में फायदा देखने को मिलेगा।