क्या आपने cryptocurrency में पैसे का निवेश किया है? यदि हाँ तो क्या आपको पता है की crypto exchange WazirX का बिज़नेस अकाउंट रीस्टार्ट कर दिया है। 

 हम आपको बता दे कि ED के द्वारा कुछ महीने पहले WazirX के बिज़नेस अकाउंट को frozen कर दिया गया था। 

हम आपको बता दे कि WazirX को freez इसलिए किया गया था क्योंकि WazirX में गैरकानूनी लोन के कार्य कर रहे थे। 

WazirX को एक गैरकानूनी लोन एप्प ED के द्वारा भी बताया गया था, ऐसी कारण ED ने WazirX का बिज़नेस अकाउंट freez कर दिया था। 

इससे हमें यह जानने को मिलता है कि किसी भी क्रिप्टो एक्सचेंज एप्प/वेबसाइट पर पूरा विश्वास नहीं करना चाहिए। 

किसी भी क्रिप्टोकोर्रेंसी में निवेश करने से पहले उस क्रिप्टोकोर्रेंसी को भी अच्छे से जाने और जिस कैप्टो एक्सचेंज को इस्तेमाल कर रहे है उसको भी जाने। 

हम आपको बता दे कि आप जिस भी ऐप्प/वेबसाइट का इस्तेमाल करे तो उस पर कुछ हद तक विश्वास रखे। लेकिन अपनी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखे। 

जितना हो सके आप पुराने क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म पर विश्वास करे, नए प्लेटफार्म का इस्तेमाल करे लेकिन कम मात्रा में। 

जब कभी भी आपको पता चले कि आप जिस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे है उस प्लेटफार्म में कुछ गैरकानूनी गतिविशि हो रहा है तो आप जल्द उस प्लेटफार्म को छोड़ दे।