क्या आपको पता है कि शेयर मार्केट में शेयर यानी कि स्टॉक कितने प्रकार के होते हैं?

हम आपको बता दें कि पर आप एक इन्वेस्टर की नजर से देखते हैं तो स्टॉक चार प्रकार के होते हैं। 

कुछ स्टॉक ऐसे होते हैं जो कि आपके नेट वर्थ को बढ़ाते हैं तो कुछ स्टॉक ऐसे भी होते हैं जो कि आपके हाथ में पैसा देते हैं। 

अगर सबसे पहले स्टॉक की बात की जाए तो इस स्टॉक को ग्रोथ स्टॉक्स के नाम से जाना जाता है। 

ग्रोथ स्टॉक्स ऐसे स्टॉक्स होते हैं जो कि आपके वेल्थ को समय के साथ बढ़ा देता हैं। इस तरह के स्टॉक में आपको डिविडेंड नहीं मिलता है। 

दूसरी तरह का जो स्टॉक होते हैं उसको डिविडेंड उर्फ यील्ड स्टॉक कहा जाता है, डिविडेंड स्टॉक ऐसे होते हैं जो कि आपके नेट वर्थ के बढ़ाने के साथ-साथ आपके हाथ में तय पीरियड के हिसाब से पैसे भी देता हैं। 

तीसरे तरह के स्टॉक को नया स्टॉक या आईपीओ के नाम से भी जाना जाता है। 

जब कोई कंपनी अपना शेयर पब्लिक में लिस्ट करती है तो इन्वेस्टर पैसा इन्वेस्ट करके अपना पैसा बढ़ाते है।

चौथे और आखिरी स्टॉक का नाम रक्षात्मक स्टॉक है, इस तरह के स्टॉक वह हैं जो कि काफी स्टेबल होते हैं और ज्यादा नीचे-ऊपर नहीं जाते हैं।