कर्ज के जाल से छुटकारा पाने के टिप्स

आजकल देखा गया है कि बहुत सारे लोग कर्ज की वजह से परेशान रहते हैं उन्होंने अपनी औकात से ज्यादा पैसे का कर्ज लेकर रखा होता है और फिर वह चुका नहीं पाते हैं 

और जब सामने वाला उनसे पैसे मांगने आता है तो वह दे नहीं पाते हैं और बहुत ही परेशान रहते हैं तो ऐसा क्या किया जाए कि हम इस तकलीफ से निकल पाए

चाहे अपने सपनों का घर बनाना हो, बच्चों को एक उत्कृष्ट स्कूल देना हो, या अभी कार खरीदना हो। किसी काम के लिए कर्ज या कर्ज की जरूरत होती है।

यदि आप अपने आप को इस परिदृश्य में पाते हैं, तो घबराएं नहीं; इसके बजाय, ऋण चक्र से बचने के लिए इन सलाहों का पालन करें। यह आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है

सबसे पहला काम करना है आपको अपने सारे कर्ज की लिस्ट बनानी है और आप पर टोटल कर्ज कितना है यह देखना है

फिर वह लिस्ट में से जो भी कर्ज है जिसमें आपको ज्यादा इंटरेस्ट पे करना पड़ रहा है उसको आपको पहले चुकाना है

 अगर बैंक से कर्ज लिया हुआ है तो बैंक में जाकर आपको मिलना चाहिए ,आपकी जो भी परिस्थिति है उसके बारे में बैंक को बताना चाहिए और थोड़ा समय और मांगना चाहिए जिस से क्या होगा कि आप पर थोड़ा दबाव कम होगा

आप अगर एक ही नौकरी कर रहे हो तो आपको दूसरा काम साइड में ढूंढना चाहिए और जब तक आप का कर्ज चुकता ना हो जाए तब तक आपको वह दूसरा काम करना चाहिए

दोस्तों आपको कर्ज चुकाने के लिए कभी भी नया कर्ज लेकर पुराना कर्ज चुकाना नहीं है नहीं तो आप पर कर्ज पर कर्ज बढ़ता ही जाएगा

आपके दोस्त फैमिली मेंबर या सगे वाले से पैसा लेकर आप कर्ज चुकाने का सोच सकते हो क्योंकि उनको आप अगर 6 महीने या 1 साल बाद पैसा दोगे उनसे बात करने के बाद तो वह आपकी हेल्प जरुर करेंगे

आप पर कर्ज चुकाने का अगर बहुत ही प्रेशर है तो आपने जो भी निवेश किया हुआ है एफडी में या स्टॉक्स में या फिर म्यूचल फंड में तो फिर यह लास्ट ऑप्शन है कि आप इन को बेचकर अपना कर्ज चुकाने का सोच सकते हो

 आपने कर्ज लिया है तो आपको यह बात ध्यान में रखना है कि आपके अंदर हमेशा यही भावना होनी चाहिए कि मैंने जो भी कर्ज लिया है वह मुझे चुकाना ही चुकाना है और जिस से भी लिया है उसको मुझे देना ही देना है 

तो ही जो भगवान होते हैं या जो कुदरत होती है वह आपकी हेल्प करेगी और आपको कोई ना कोई ऐसा तरीका बताएगी जिससे आप इस कर्ज की परिस्थिति से निकल पाओगे।