Sbi Mutual Fund Schemes के बारे में जानने से पहले हम देखे तो दोस्तों अगर आप sbi mutual fund में निवेश करना चाहते हैं या आप कोई भी म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करना चाहते हैं और आप म्यूचुअल फंड में नए-नए हैं तो आपको इंडिया की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई बैंक के sbi mutual fund से इन्वेस्टमेंट स्टार्ट करना चाहिए। सबसे अच्छी बात यह है कि एसबीआई की ब्रांच इंडिया के कोने कोने में अवेलेबल है आप देखोगे तो हर गांव में आपको एक ब्रांच मिल जाएगी और हर सिटी में आपको सात से आठ एसबीआई की ब्रांच मिल जाएगी तो अगर आपको कोई भी question है या फिर आपको कोई भी तकलीफ है तो आपको उसका solution जल्दी मिल जाएगा।
sbi mutual fund को 30 साल का अनुभव है म्यूचुअल फंड को मैनेज करने का उनके पास बहुत ही अच्छे अच्छे फंड मैनेजर है जो कि बहुत ही skilled है और इन्वेस्टर को एक अच्छा रिटर्न कमा कर देते हैं। एसबीआई म्यूचुअल फंड का ज्वाइंट वेंचर वर्ल्ड की बहुत बड़ी फंड मैनेजमेंट कंपनी AMUNDI (फ्रांस) के साथ है, इसलिए म्यूचुअल फंड SBI एक बहुत ही स्ट्रांग म्युचुअल फंड कंपनी बन जाती है। इसलिए हम और आप बिना किसी परेशानी के एसबीआई म्युचुअल फंड की में निवेश कर सकते हैं और एक बढ़िया सा मुनाफा कमा सकते हैं.

Top 3 सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली Sbi mutual fund scheme कौन-कौन सी है?
sbi mutual fund में निवेश करने के लिए एसबीआई अपने अलग-अलग investors के लिए अलग-अलग प्लान बनाए हुए हैं लेकिन जो नीचे के 3 प्लान है वह सबसे बढ़िया प्लान है एसबीआई म्युचुअल फंड के और आपको इसको अच्छे तरीके से समझना है की म्यूच्यूअल फंड sbi में अगर आप निवेश करो तो आप कितना अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हो. नीचे दिए गए एसबीआई म्यूचुअल फंड प्लान में आप 5,10,20 सालों तक इन्वेस्ट कर सकते हो मतलब कि इसमें अब लॉन्ग टर्म निवेश कर सकते हो और एक बढ़िया अमाउंट अपने रिटायरमेंट के लिए या फिर अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए या फिर आप अपने बच्चे की शादी के लिए जमा कर सकते हो. Top 3 Sbi Mutual Fund Schemes In Hindi नीचे की लिस्ट में है.
- SBI Magnum Midcap Fund Direct Growth
- SBI Bluechip Fund Direct Growth
- SBI Small Cap Fund Regular Plan Growth
अब हम एक-एक करके यह 3 sbi mutual fund schemes के बारे में डिटेल में जानते हैं.
SBI Magnum Midcap Fund Direct Growth
दोस्तों अगर आप अपनी पूंजी को मोडरेट रिस्क पर इन्वेस्ट करना चाह रहे हो और आप साथ में mid cap स्टॉक जो स्टॉक मार्केट में अवेलेबल है उसमें इन्वेस्ट करना चाह रहे हो तो sbi मैग्नम midcap डायरेक्ट प्लान आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा क्योंकि आप इसमें 5 से 10 साल तक इन्वेस्ट कर सकते हो और ज्यादा भी कर सकते हो और लॉन्ग टर्म में एक अच्छा पैसा कमा सकते हो,
इसमें अगर हम लास्ट 2 साल में देखें तो इसमें 41% का रिटर्न दिया है जो कि निफ्टी से 5 परसेंट ज्यादा है, इस फंड का क्रिसिल rank 4 है जो कि एक अच्छा रैंक माना गया है मतलब की इसके साथ जो जो fund available है दूसरी कंपनी के उसमें से यह अच्छा sbi mutufal fund उभर कर आया हुआ है,
sbi mutual fund का एसबीआई मैग्नम मिड कैप डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ एक इक्विटी म्यूचुअल फंड है। इस sbi mutual fund की फंड मैनेजर, सोहिनी अंदानी है,और वह वर्तमान में इसकी देखरेख करती हैं। इसका एयूएम rs 6,740.91 Crore है, और 13 जुलाई 2022 तक, इसकी एनएवी rs 146.370 है।
इस sbi mutual fund में टोटल 60, स्टॉक मार्केट के स्टॉक में इन्वेस्टमेंट किया हुआ है जिसमें लार्ज कैप स्टॉक है 4% के आसपास midcap स्टॉक है 45% के आसपास स्मॉल कैप स्टॉक्स है 6% के आसपास और जो दूसरे स्टॉक है वह है 21% के आसपास.इस फंड में जो टॉप 10 स्टॉक्स है वह उसकी लिस्ट नीचे के हिसाब से है,
- Thermax Ltd
- Sheela Foam Ltd
- Page Industries Ltd
- CRISIL Ltd
- Schaeffler India Ltd
- Tube Investments Of India Ltd
- Cholamandalam Investment & Finance Co. Ltd
- Max Healthcare Institute Ltd
- Coromandel International Ltd
- Carborundum Universal Ltd
अगर यह फंड में आपने ₹1000 का SIP अगर 5 साल पहले स्टार्ट किया होता तो अभी 5 साल खत्म होने पर आपको इसमें 66% रिटर्न मिलता जो की बहुत ही बढ़िया रिटर्न है, मतलब कि आपका ₹60000 अभी ₹100000 बन गया होता, जो कि एक बहुत ही अच्छा रिटर्न है.
यह एसबीआई म्यूचुअल फंड 2013 में लांच हुआ था तब से अब तक अगर देखें तो ANULISED रिटर्न जो है वह 18 % के आसपास मिला है मतलब आपको हर साल 18 परसेंट मिले हैं जो की बहुत ही बढ़िया रिटर्न है और अगर आपने ₹10000 निवेश किए होते 2013 में तो वह ₹10000 आपके अब तक ₹52000 बन गया है ,जो कि 4 गुना हो गए हैं मतलब आपको चार सौ परसेंट के आसपास रिटर्न मिला है 2013 से 2022 तक. मतलब आप भी अगर इसमें long-term के लिए इन्वेस्ट करते हो तो आपको एक अच्छा मुनाफा मिलेगा.
SBI Bluechip Fund Direct Growth
Sbi Mutual Fund Schemes मैं दूसरे नंबर पर है SBI Bluechip Fund Direct Growth, दोस्तों अगर आप कोई ऐसा म्यूचल फंड ढूंढ रहे हो जिसका निवेश मैक्सिमम ब्लू चिप स्टॉक्स में हो तो यह म्यूचल फंड आपके लिए सही रहेगा क्योंकि इसमें 95% जो है वह ब्लू चिप स्टॉक्स में इन्वेस्टमेंट है और इसमें आपको अच्छा रिटर्न में मिलता है, 95% इसमें ब्लूचिप स्टॉक मैनेजमेंट होता है इसकी वजह से इसका जो रिस्क है वह मॉडरेट है मतलब कि हाई रिस्क नहीं है मतलब इसमें आपका जो भी इन्वेस्टमेंट है वह सेफ रहेगा और लॉन्ग टर्म में आपको एक अच्छा रिटर्न मिलेगा जिससे आपकी बहुत बढ़िया वेल्थ क्रिएट होगी.
इस फंड का क्रिसिल रैंक तीन है जो कि अच्छा है और यह फंड ने लास्ट 2 साल में 26 परसेंट रिटर्न दिया है,जनवरी 2013 में यह फंड की शुरुआत हुई थी और तब से अब तक देखे तो 15% का रिटर्न हर साल यह फंड जनरेट करके दे रहा है, एसबीआई ब्लूचिप फंड के लिए फंड मैनेजर सोहिनी अंदानी है। सोहिनी अंदानी का कुल अनुभव 23 वर्ष का है। इस फंड का फंड साइज जो है वह 29983 करोड़ है और इसका एनएवी 61.63 रूपीस है.
इसमें टोटल 55 स्टॉक में इन्वेस्टमेंट किया हुआ है जिसमें 95% इक्विटी होल्डिंग है,इसमें लार्ज कैप इन्वेस्टमेंट 68% है फिर मिड कैप इन्वेस्टमेंट 9%के आसपास है फिर स्मॉलकैप में ओन्ली 1% में निवेश किया है और others जो है वह 17 पर्सेंट के आसपास है. इस फंड में जो टॉप 10 स्टॉक्स है वह उसकी लिस्ट नीचे के हिसाब से है,
- HDFC Bank Ltd.
- ICICI Bank Ltd.
- Infosys Ltd.
- Reliance Industries Ltd.
- ITC Limited
- Larsen & Toubro Ltd.
- HCL Technologies Limited
- Housing Development Finance Corporation Ltd.
- State Bank Of India
- Divis Laboratories Ltd.
आपने अगर यह sbi mutual fund में जब 2013 में स्टार्ट हुआ तब 10000 का निवेश किया होता तो वह ₹10000 अभी आपके ₹37000 के आसपास हो जाते हैं मतलब कि आपको यह 9 साल के अंदर 266 परसेंट का रिटर्न मिला है जोकि early 15% के आसपास है जो कि बहुत ही अच्छा रिटर्न है अगर आप एफडी करोगे तो भी आपको 6 से 7 परसेंट ही मिलेगा.
अगर आपने 5 साल पहले इसमें SIP ₹1000 से स्टार्ट किया होता तो आपका टोटल इन्वेस्टमेंट आज तक 60000 के आसपास होता और आपका जो फंड साइज है अभी वह 83000 के आस पास होता मतलब कि आपको 37% के आसपास रिटर्न मिलता जो कि एक अच्छा रिटर्न है.
SBI Small Cap Fund Regular Plan Growth
एसबीआई म्यूच्यूअल फंड का यह जो फंड है वह ऐसा फंड है जो Small cap कंपनी होती है उसमें इनवेस्टमेंट करता है,यह फंड मैं अगर आप 15 से 20 साल के लिए इन्वेस्टमेंट करना चाह रहे हैं तो ही आपके काम का है क्योंकि यह फंड में शॉर्ट टर्म में रिटर्न आपको नहीं मिलेगा इसमें आपको long-term में रिटर्न मिलेगा और दोस्तों रिटर्न बहुत बहुत बढ़िया मिलेगा लेकिन long-term में ही मिलेगा.
इस फंड में अगर आप बिजनेस करते हो तो आपका risk बहुत ही high हैं क्योंकि इसमें क्या होता है कि स्मॉल कैप कंपनी है उस में इन्वेस्टमेंट होता है तो स्मॉल कैप कंपनी को बड़ी कंपनी बनने में टाइम लगता है और कभी कभी कोई स्मॉल कैप कंपनी बंद हो जाती है या फिर चलती नहीं है लेकिन इसमें जो भी इन्वेस्टमेंट होता है वह अच्छी कंपनी के स्टॉक्स में होता है भले ही वह स्मॉलकैप हो.
इस sbi mutual fund का 2 साल का रिटर्न 41% के आसपास है, और 2009 में जब यह फंड लॉन्च हुआ था तब से अब तक का रिटर्न 900 परसेंट के आसपास का है अगर आपने 2009 में ₹10000 एक साथ इसमें निवेश किए होते तो अभी वह ₹10000 आपके ₹100000 हो गए होते और 2009 से 2022 तक आप देखे हो तो वह 13 से 15 साल के आसपास होता है तो लॉन्ग टर्म में इसने बहुत बढ़िया रिटर्न दिया है,
अगर यह sbi mutual fund में आपने ₹1000 का SIP अगर 10 साल पहले स्टार्ट किया होता तो अभी 10 साल खत्म होने पर आपको इसमें 232% रिटर्न मिलता जो की बहुत ही बढ़िया रिटर्न है, मतलब कि आपका ₹120000अभी ₹400000 बन गया होता, आर श्रीनिवासन। नवंबर 2013 से इस फंड को संभाल रहे हैं। कुल अनुभव 26 साल है।
इसमें टोटल 51 स्टॉक में इन्वेस्टमेंट किया गया है जिसमें 86% इक्विटी में किया गया है और 86% का 55% जो है वह स्मॉल कैप कंपनी में इन्वेस्टमेंट किया गया है.,
जिस स्टॉक्स में इन्वेस्टमेंट किया गया है उसमें से टॉप टेन स्टॉक के नाम नीचे दिए हैं,
- Elgi Equipments Ltd.
- Vedant Fashions Ltd.
- Sheela Foam Ltd.
- V-Guard Industries Ltd.
- Fine Organic Industries Ltd.
- Blue Star Ltd.
- carborundum Universal Ltd.
- Esab India Ltd.
- Chalet Hotels Ltd.
- Lemon Tree Hotels Ltd.
यहां पर मैंने आपको एसबीआई म्यूचुअल फंड के यह तीन बहुत ही बढ़िया फंड के बारे में बताया है तो अगर आप इसमें इन्वेस्टमेंट करना चाहते हो तो आप अपने फाइनेंसियल एडवाइजर को पूछ सकते हो और अगर आप करते हो इन्वेस्टमेंट्स में तो दोस्तों मैं चाहूंगा कि आप यह तीनों फंड में इन्वेस्ट करें और SIP की मदद से इन्वेस्ट करें मतलब कि आप हर महीने ₹3000 निवेश करें जिसमें हर फंड में ₹1000 डाले इससे क्या होगा कि आपका जो है पोर्टफोलियो है वह तीनों तरीके के स्टॉक्स में इन्वेस्ट होगा मतलब कि आपका इन्वेस्टमेंट लार्ज कैप में भी होगा MID CAP में भी होगा और स्मॉलकैप में भी होगा और आपको लॉन्ग TERM में एक बहुत ही जोरदार रिटर्न मिलेगा, तो मैंने देखा है हमेशा लोग क्या करते एक ही फंड में इन्वेस्ट करते हैं और उसमें इन्वेस्ट करते रहते हैं और देखते भी नहीं है कि वह मेरा फंड मुझे रिटर्न दे रहा है कि नहीं दे रहा है. तो सबसे बेस्ट Advise यह है कि आप तीनों sbi mutual fund schemes में इन्वेस्ट करो.
अगर आपको म्यूचुअल फंड के बारे में कुछ भी पता नहीं है तो आप मेरी वेबसाइट पर दिया गया म्यूच्यूअल फंड क्या होता है कि BLOG को पढ़ सकते हो और दूसरे भी म्युचुअल फंड के बारे में 4 या 5 BLOG उसके बारे में भी पढ़ सकते हो.