Invest in share market with technical analysis in Hindi tutorials.


INDICATOR NAME IS ASTROPARK LONG SHORT STRATEGY V2
Invest in share market में Generally हम दो तरीकों से इन्वेस्ट करते हे, एक हे Fundamental और सेकंड हे Technical, आज हम यहाँ पर Stock charts technical analysis in Hindi क्या हे, टेक्निकल एनालिसिस में Candle stick Chart क्या हे, वो सब जानेंगे.
Technical analysis in hindi क्या हे? (what is stock chart technical analysis ?)
Technical analysis in Hindi में हम stock chart देखते हे, मतलब की stock chart को हम स्टडी करते हे और चार्ट शेयर्स के डेली के प्राइस मूवमेंट और वॉल्यूम से बनता हे , तो Technical analysis एक स्टडी हे जिसमे हम शेयर्स के Price मूवमेंट को देखते हे, और डिमांड सप्लाई को देखते हे, और वॉल्यूम देखते हे, और इन sub को स्टडी करके हम डिसिशन लेते हे की ye stock उपर जायेगा या फिर ये stock निचे आएगा , ये stock में हम इन्वेस्ट कर सकते हे की नहीं , या फिर अगर हमारे पास ये शेयर हे तो क्या इसको हम sell करदे .
तो simple way में Technical analysis in Hindi में हम stock chart देखते हे, और चार्ट day by day अपडेट होता हे, जिससे हमें शेयर्स की day by day Price movement , डिमांड सप्लाई और वॉल्यूम पता चलती हे और उस
बेसिस पे हम BUY करे या SELL करे या फिर कुछ न करे उसका डिसिशन लेते हे.
Types of Chart
Technical analysis in Hindi में chart का बहुत ही इम्पोर्टेन्ट हे, तो टोटल 3 तरह के chart stock market में हम Use करते हे.
LINE CHART
BAR CHART
CANDLE STICK CHART
LINE CHART
एक हे line chart (लाइन चार्ट) , जिसमे सिर्फ प्राइस मूवमेंट एक लाइन के हिसाब से बताया जाता हे, आप निचे का Line Chart देख सकते हो.

BAR CHART
फिर हे Bar Chart ( बार चार्ट) , जिसमे प्राइस मूवमेंट BAR ke हिसाब से बताया जाता हे, आप निचे का बार चार्ट देख सकते हो.
BAR CHART में एक BAR स्टॉक प्राइस के open , high, low और close से बनती हे,

CANDLE STICK CHART
और तीसरा हे Candle stick Chart (कैंडल स्टिक चार्ट), जिसमे price मूवमेंट candle से बताते हे, candle stick stock chart सबसे ज्यादा use होने वाला chart टाइप हे और में आपको आज यहाँ इसके बारेमे ही डिटेल में बताने वाला हु, क्योकि ये समझने में और डिसिशन लेने में बहुत ही अच्छा हे.आप निचे का candle stick chart देख सकते हो.

Technical analysis in Hindi Candle stick Chart Pattern me CANDLE Kaise Banta he.?
Technical analysis in Hindi में आप को पता ही होंगा की stock market जब सुबह सुरु होता हे तो स्टॉक किसी प्राइस पे ओपन होता हे वो ओपन प्राइस हे, फिर जब दिन में कभी भी वो high price touch करता हे और फिर निचे आ जाता हे, तो हाई प्राइस उसका उस दिन का high हे, वैसे ही दिन की low प्राइस उस दिन का low हे और फिर जब मार्किट क्लोज होता हे तो लास्ट जो प्राइस होती हे वो उसकी close price होती हे. (high और low अगर open price से high जाता हे और अगर open price से low जाता हे तो ही अलग आता हे, नहीं open price ही candle ka HIGH और open price ही candle low हो सकता हे.)
तो candle stick chart pattern में ek candle stock की open, high, low or close price मिलके बनती हे, वो candle अलग अलग टाइम chart के हिसाब से अलग अलग होती हे,
जैसेकि 5 मिनट चार्ट में 5 मिनट का ओपन, हाई, लो , क्लोज , का एक candle hota he,
फिर अगर देके तो 30 मिनट चार्ट में ३० मिनट का ओपन, हाई, लो और क्लोज का एक candle, वैसे ही, 60 मिनट्स, फिर एक दिन, एक वीक, और एक महीना…..
आप निचे का स्क्रीन शॉट देख सकते हो.

Candle stick Chart Pattern me CANDLE kitne Prakar ke hote he.?
Technical analysis in Hindi में candle stick के बारे में जानते हे तो दो तरह के candle होते हे कोई भी candle stick chart pattern में ,
एक होता हे ,BULLISH CANDLE और
दूसरा होता हे BEARISH CANDLE.
Bullish candle हमेशा Green और white होता हे, और Bearish Candle हमेशा Red या फिर Black होता हे.
तो दोस्तों Technical analysis in Hindi में Bullish candle वो होती हे जो stock का open price होता हे उसके ऊपर जाके stock close होता हे , और Bearish candle जो stock का Open Price होता हे उसके निचे जाके Stock close होता हे तो बनती हे,
एक example से समझते हे,
जैसे की जब मार्किट स्टार्ट हुवा तब इनफ़ोसिस 1454 पे open हुवा, और फिर क्लोज वो 1531 पे हुवा तो यहाँ पे open price के ऊपर इनफ़ोसिस का stock close हुवा हे तो ये Bullish candle हे, और green candle या white candle आपको चार्ट में दिखेगी.
और अगर इनफ़ोसिस का स्टॉक Open 1513 or 1461 पे Close हुवा तो फिर open price जोकि 1513 निचे जाके close हुवा तो ये Bearish candle हे और ये candle Red या फिर Black आपको चार्ट पे दिखेगी.
आप निचे का स्क्रीन शॉट देख सकते हो. ग्रीन वाली bullish candle हे और red वाली bearish candle हे।

तो दोस्तों यहाँ पे ये how to invest in stock market with technical analysis in hindi tutorial 1 को close कर रहा हु, यहाँ पर मेने आपको Technical analysis क्या हे?, और chart pattern के 3 types और candle stick chart pattern में candle कैसे बनता हे और bullish or bearish candle के बारे में बताया हे, next technical analysis in hindi tutorial 2 में आपको volume or different types of bullish candle or different type of bearish candle के बारे में बतावुगा.
Learn Bullish candlestick charts Pattern
How to invest in share market technical analysis in hindi tutorial 2 में आज हम यहाँ पर सारी bullish candlestick pattern जैसेकि bullish piercing, bullish engule, hammer at bottom, morning star, etc…के बारे में जानेंगे.
दोस्तों पहले में आपको Candlestick chart pattern के बारे में बतादू की ये बहुत सालो से जापानीज ट्रेडर use करते थे और अभी भी करते हे, तो ये जापानीज Candlestick chart pattern एनालिसिस से भी जानी जाती हे, ये शार्ट टर्म ट्रेडिंग के लिए बहुत ही बढ़िया रिजल्ट देती हे, लेकिन अगर आप इसे weekly और monthly चार्ट पे use करे तो आपको लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में भी ये बहुत ही हेल्पफुल हे, सबसे बढ़िया Candlestick chart pattern में ये हे की ये इजी तो अंडरस्टैंड हे, और आप Bullish और Bearish Candlestick chart pattern देखके Buy, Sell, Hold, और इन्वेस्मेंट का Decision आसानी से ले सकते हो.
तो आइये शुरू करते हे Bullish candlestick pattern के बारेमे …..
Bullish candlestick pattern kya he?
Technical analysis in Hindi में Bullish candlestick chart pattern मतलब की जब भी एक candle या फिर दो या तिन candle मिलके कोई भी स्टॉक में जो भी pattern बनती हे उसके बाद वो Particular stock ऊपर की तरफ move करता हे, यानि की वो स्टॉक Bullish बनता हे,
Bullish candlestick chart pattern देखके हम ये Predict करते हे की अब हम ये स्टॉक को Buy कर सकते हे, या फिर हमने already Buy किया हुवा हे तो उसको Hold कर सकते हे,क्योकि Bullish candlestick chart pattern आने के बाद Maximum टाइम मार्किट या फिर जोभी स्टॉक में ये pattern आये हे वो ऊपर की तरफ Move करता हे.
Bullish candlestick pattern kon kon se he?
- Hammer at Bottom
- Bullish engulf
- Bullish piercing
- Morning star
हेलो दोस्तों में आज आपको यहाँ पे टोटल 4 Bullish candlestick chart pattern के बारे में बताने वाला हु.
Hammer ‘AT BOTTOM’:-

Hammer मतलब की हथोड़ा, आप निचे का Hammer candlestick pattern का स्क्रीन शॉट देखिये, हथोड़े जैसे candlestick हे, ये एक single candle bullish pattern पैटर्न हे,
दोस्तों ये hammer candle मेरी सबसे ज्यादा पसंदीदा candle हे, हमें ये जानना जरुरी हे ये hammer candle कब आती हे, तो आप मेरा ऊपर का टाइटल देखोगे तो मेने लिखा हे Hammer ‘at bottom’ , मतलब की जब शेयर मार्किट कई दिनों से गिर रहा हो और अगर बॉटम (निचे) में ये hammer candle आती हे ( जैसे की आप चार्ट में देख सकते हो ) तो उसके बाद वो particular स्टॉक ऊपर की और जाता हे.
Technical analysis in Hindi में अब जानते हे की ये हैमर Candle बनती कैसे हे,
जब कभी भी मार्किट ओपन डाउन होता हे, फिर और बहुत निचे जाता हे, (मतलब की उस दिन स्टार्ट में seller हावी होते हे ) फिर बहुत निचे जाने के बाद जोभी buyer होते हे और जोभी बड़े बड़े खिलाडी होते हे उन्हें लगता हे की अब stock बहुत निचे आ गया हे तो वो लोग (जोकि strong hand होते हे ) stock buying शुरू कर देते हे. और फिर वो स्टॉक उस दिन के ओपन से भी हाई जाता हे, और फिर मार्किट क्लोज होते होते वो high पे ही क्लोज होता हे. आप निचे का candle देखिये…जो की निफ़्टी का candle हे… (जिसमे निफ़्टी 8029 पे open हुवा, फिर 7927 तक निचे गया, और बाद उसने 8101 का high लगाया और open से ऊपर 8089 पे क्लोज हुवा)
Hammer का कैंडल ग्रीन और वाइट , और ब्लैक और रेड भी हो सकता हे,
जब ब्लैक और रेड candle आता हे उसमे भी मार्किट या स्टॉक निचे से ऊपर तो आता ही हे, लेकिन वो क्लोज ओपन के निचे होता हे, इसलिए ब्लैक और रेड candle आता हे.
ये hammer candle हमें तभी beneficial होती हे, की मार्किट गिर रहा हो और बाद में ये hammer candle आये, क्योकि निचे से इसमें strong hand ( FII, DII , बड़े बड़े म्यूच्यूअल फण्ड ) BUY करते हे. और वो लोग अच्छा प्रॉफिट लेके ही बेचने में मानते हे, इसलिए इस hammer candle के बाद मार्किट bullish हो जाता हे और second day से ऊपर जाना शुरू करता हे,ये hammer candle मार्किट का बॉटम भी decide करता हे.
Bullish Engulf:-

Technical analysis in Hindi में ये डबल candle pattern हे, यानि की दो candle मिलके ये bullish engule candlestick pattern बनती हे,
अगर ये दो candle के क्राइटेरिया देखेंतो एक candle रेड या ब्लैक होती हे, और second candle ग्रीन या वाइट होती हे, और जो ग्रीन candle होती हे वो रेड candle से बड़ी होती हे, मतलब की ग्रीन candle रेड candle को पूरी निगल जाती हे,
आप ऊपर का स्क्रीन शॉट देख सकते हो जिसमे रेड और वाइट candle हे, और वाइट candle रेड candle से बड़ी हे और उसको पूरी तरह निगल गई हे.
अगर मार्किट गिर रहा हो और निचे ये दो candle साथ में आती हे जिसमे पहले रेड candle आती हे और बाद में ग्रीन candle आती हे, मतलब की एक दिन मार्किट में बहुत ज्यादा selling हुई हे और दूसरे दिन जितनी selling हुई हे उस से ज्यादा buying हुई हे. तो एक Trend reversal pattern बनती हे, और फिर मार्किट ऊपर की तरफ मूव करने लगता हे. इसलिए इसको Bullish engule candlestick pattern बोलते हे.
अगर इन दो candle को हम समजे तो एक दिन बहुत selling हुई बाद में दूसरे दिन मार्किट निचे ओपन हुवा और फिर धीरे धीरे ऊपर आना स्टार्ट हुवा और अच्छी buying की वजह से वो कलके high से भी ऊपर close हुवा…..
निचे देखिये Reliance का डेली चार्ट हे और उसमे Bullish engule candlestick pattern आने के बाद वो ऊपर आया हे..
Bullish Piercing

Technical analysis in Hindi में ये भी डबल candle pattern हे, यानि की दो candle मिलके ये Bullish piercing candlestick pattern बनती हे,
अगर ये दो candle के क्राइटेरिया देखेंतो एक candle रेड या ब्लैक होती हे, और second candle ग्रीन या वाइट होती हे,
अगर मार्किट गिर रहा हो और निचे ये दो candle साथ में आती हे जिसमे पहले रेड candle आती हे और बाद में ग्रीन candle आती हे, मतलब की एक दिन में मार्किट में बहुत ज्यादा selling हुई हे और दूसरे दिन जितनी selling हुई हे उस से ज्यादा buying हुई हे. तो एक Trend reversal pattern बनती हे, और फिर मार्किट ऊपर की तरफ मूव करने लगता हे.
आप ऊपर का स्क्रीन शॉट देख सकते हो जिसमे रेड और वाइट candle हे, और वाइट candle ने लास्ट day high से ऊपर नहीं गई हे लेकिन वो उसके mean ( मतलब की बिच का जो पार्ट हे (ओपन और क्लोज के एवरेज प्राइस ) )उसके ऊपर close हुई हे, मतलब की yesterday का जो close था उसके निचे आज स्टॉक ओपन होता हे फिर वो बढ़के जो कल्कि candle का mean होता हे उसके ऊपर close होता हे.
आप निचे Kotak Bank का weekly चार्ट देख सकते हो, जिसमे Bullish piercing candlestick pattern आने के बाद स्टॉक ऊपर की तरफ मूव हुवा हे.
Morning Star:-

Morning star में तिन candle pattern हे, यानि की तिन candle मिलके ये Bullish Morning star candlestick pattern बनती हे,
अगर ये तिन candle के क्राइटेरिया देखेंतो एक candle रेड या ब्लैक होती हे, फिर एक बिच की (Doji) डोजी candle होती he होती हे,और लास्ट तीसरी candle ग्रीन या वाइट होती हे,
( डोजी वो candle होती हे जिसमे ओपन और क्लोज same होता हे, मतलब जहां पे स्टॉक ओपन होता हे वोही प्राइस पे स्टॉक क्लोज होता हे)
अगर मार्किट गिर रहा हो और निचे ये 3 candle साथ में आती हे जिसमे पहले रेड candle आती हे फिर Doji (डोजी)और बाद में ग्रीन कैंडल आती हे, मतलब की एक दिन में मार्किट में बहुत ज्यादा selling हुई हे और दूसरे दिन seller or buyer same हे मतलब की स्टॉक प्राइस न down जा रहा हे ना up आ रहा हे , फिर तीसरे दिन buying हुई हे. तो एक trend reversal pattern बनती हे, और फिर मार्किट ऊपर की तरफ मूव करने लगता हे. आप निचे का स्क्रीन शॉट देख सकते हो.
दोस्तों मेरे हिसाब से ये चारो bullish candlestick pattern बहुत ही Important हे, और मुझे ये चारो पैटर्न ही पसंद हे, इसमें से Hammer at bottom पसंदीदा candle हे.
ये चारो Bullish candlestick pattern हे Technical analysis in Hindi में, मार्किट में जब डाउन ट्रेंड होता हे यानिकि मार्किट निचे आ रहा होता हे, बाद में अगर इन चारो में से कोई एक पैटर्न आता हे तो फिर वो trend रिवर्सल हो सकता हे और मार्किट ऊपर की तरफ मूव करता हे.
मेरे ख्याल से ऐसा हर बार नहीं होता हे पर maximum टाइम ट्रेंड रिवर्सल होता हे और मार्किट या जोभी स्टॉक में ये pattern आते हे वो ऊपर मूव करते हे.
Technical analysis in Hindi में जब कभी भी ये चारो पैटर्न आते हे तो आपको stock volume देखना हे white और green candle आई हे उस दिन का अगर वो लास्ट 10 दिन के एवरेज वॉल्यूम से ज्यादा होता हे या बहुत ज्यादा होता हे तो Bullish reversal होने के चान्सेस बहुत ही HIGH होते हे.
next tutorial में , में आपको Bearish candlestick pattern के बारेमे बतावुगा जो की Technical analysis in Hindi के लिए बहुत ही इम्पोर्टेन्ट हे.
आप मेरी वेबसाइट से फंडामेंटल एनालिसिस भी लर्न कर सकते हे