पर्सनल लोन क्या होता है
दोस्तों आजकल के समय में हर किसी का सवाल होता है कि पर्सनल लोन क्या होता है। क्योंकि आप तो जानते ही हैं की आज के समय में घरों में किसी भी चीज की आवश्यकता पड़ जाती है। जैसे कि मैरिज, एजुकेशन, मेडिकल, होम, रिनोवेशन, ट्रैवल, इन जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन की आवश्यकता पड़ती है। क्योंकि हर किसी की सैलरी इतनी ज्यादा नहीं होती कि एकदम से इन चीजों पर खर्चा कर सके तो उनके लिए लोन बना होता है।
तो हमारा आज का आर्टिकल आपको पर्सनल लोन से संबंधित काफी जानकारी देने वाला है। इसके लिए आप आर्टिकल अच्छे से पढ़ें तो आपको पर्सनल लोन से संबंधित काफी जानकारी मिल जाएगी।

आपके मन में निचे के सवाल हे पर्सनल लोन के बारे में तो आपको ये मेरा ब्लॉग को जरूर पढ़ना चाहिए
पर्सनल लोन कैसे लें ?, इसके बारे में हम विस्तार से जानेंगे।?
आपको किस स्थिति में पर्सनल लोन लेना चाहिए।?
आपको किन परिस्थितियों में पर्सनल लोन लेना चाहिए।?
पात्रता आवश्यकता क्या है और दस्तावेज क्या आवश्यक हैं?
आम तौर पर कितना ब्याज लिया जाता है।?
महिला पर्सनल लोन क्या होता हे?
पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?
personal loan बैंक के नाम की लिस्ट?
सबसे सस्ता पर्सनल लोन क्या होता हे ?
सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन सा बैंक देता हे ?
50000 का लोन कैसे मिलता है?
पैसा बाजार पर्सनल लोन?
पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?
मुझे तुरंत लोन चाहिए? क्या मुझे पर्सनल लोन मिलेगा?
पर्सनल लोन क्या है?
दोस्तों पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होता है। यानी कि जो भी लोन लेने वाला होता है उसे कोई भी गारंटी सिक्योरिटी या कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है और इस लोन को चुकाने की अवधि 1 से 5 साल के बीच होती है। इस लोन का उपयोग आप किसी भी जरूरत मेरे जैसे मेडिकल, इमरजेंसी, पढ़ाई का खर्च, ट्रेवल जैसे कामों में किया जा सकता है।
जैसे ऊपर हमने जाना है कि पर्सनल लोन एक unsecured लोन है मतलब की जैसे कि आप अगर गोल्ड लोन लेते हो तो गोल्ड को गिरवी देते हो फिर आप अगर होम लोन लेते हो तो घर है उसको गिरवी देते हो और आप अगर कार लोन लेते हो तो कार पर हाइपोथैकेशन बैंक का होता है आपकी की कार गिरवी होती है , लोन खत्म होने पर आप के नाम पर वह आपका गोल्ड हो जाएगा आपका घर हो जाएगा और फिर आपकी कार हो जाएगी लेकिन पर्सनल लोन में क्या होता है कि किसी भी चीज को आप को गिरवी रखना नहीं होता है इसीलिए पर्सनल लोन को अनसिक्योर्ड लोन बोला जाता हे।
नतीजतन, व्यक्तिगत ऋणों की उच्च ब्याज दरें होती हैं।
पर्सनल लोन के लाभ कौन कौन से हे ?
- पर्सनल लोन का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसे बिना कुछ गिरवी रखे ले सकते हैं।
- आपको 4000000 रुपए तक का लोन मिल सकता है और यह रकम बढ़ भी सकती है यह लोन देने वाले बैंक पर निर्भर करता है।
- आप पर्सनल लोन को लेकर किसी भी काम के लिए उपयोग कर सकते हैं।
- लोन को चुकाने की अवधि 5 साल की होती है और यह बढ़ भी सकती है।
- इसके लिए काफी कम कागजी कार्रवाई की जरूरत होती है।
- लोन राशि जल्द ही आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है।
पर्सनल लोन के प्रकार?
मैरिज लोन
आप तो जानते ही हैं कि अक्षर भारत की शादी में काफी खर्च हो जाता है और किसी के पास इतनी जमा पूंजी होती नहीं है कि वह शादी में एक साथ इतना ज्यादा खर्च कर सके तो उसी के लिए पर्सनल लोन बना होता है।
हायर एजुकेशन लोन
अगर आप विदेश में पढ़ाई करने के लिए जाना चाहते हैं अपने बच्चों या पति पत्नी के लिए पर्सनल लोन चाहते हैं तो एजुकेशन बेस पर भी आपको पर्सनल लोन मिल जाता है।
मेडिकल लोन
कई बार मेडिकल इमरजेंसी आ जाती है लेकिन परिवार के पास ना मेडिकल इंश्योरेंस होता है और ना पैसे होते हैं तो उस लिए इन पर्सनल लोन की आवश्यकता पड़ती है।
होम रिनोवेशन लोन
लोगों को भी अपने घर में कभी ना कभी बदलाव कराने की जरूरत पड़ती है जिसमें कितना भी खर्चा आ सकता है और आप होम रिनोवेशन लोन के लिए भी पर्सनल लोन ले सकते हैं।
ट्रैवल लोन
कई परिवार अपने छुट्टियों में देश विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं तो देश विदेश में घूमने के लिए भी पर्सनल लोन लिया जा सकता है।
डेट कंसोलिडेशन लोन
अगर आपके पास कई छोटी ईएमआई वाला लोन चल रहा है आप उन सारे लोन का भुगतान एक साथ करना चाहते तो पर्सनल लोन लेकर कर सकते हैं फिर बाद में आपको सिर्फ पर्सनल लोन की ईएमआई का भुगतान करना होता हैं।
पर्सनल लोन के लिए योग्यता
- उम्र 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की होनी चाहिए।
- क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा होना चाहिए।
- नौकरी करने वाले लोगों की मिनिमम सैलरी ₹15000 प्रति माह होनी चाहिए।
- जो नौकरी नहीं करते उनके लिए कम से कम ₹500000 प्रति वर्ष की आय होनी चाहिए।
- वर्क एक्सपीरियंस 2 साल होना चाहिए जिसमें से एक कंपनी में लगातार 1 साल से काम कर रहे हो।
- जो बिजनेस करते हैं वह कम से कम 2 साल से बिजनेस चला रहे हो।
- प्रतिष्ठित स्थानों एमएनसी प्राइवेट और पब्लिक लिमिटेड कंपनियों सरकारी संस्थानों पीएसयू में काम करने वाले व्यक्ति होने चाहिए।
पर्सनल लोन दस्तावेज
पहचान प्रमाण
पैन कार्ड/ वोटर आईडी/ आधार कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस
पता प्रमाण
बैंक अकाउंट स्टेटमेंट/ आधार कार्ड/ प्रॉपर्टी परचेज एग्रीमेंट/ यूटिलिटी बिल पिछले 3 महीने से पुराना नहीं होना चाहिए/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस
आय प्रमाण
नौकरी करने वालों के लिए सैलरी स्लिप/ बैंक अकाउंट स्टेटमेंट/ फॉर्म 16
नौकरी ना करने वालों के लिए पिछले साल का इनकम टैक्स रिटर्न/ पर्सनल लोन स्टेटमेंट और बैलेंस शीट/ बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
बिजनेस प्रमाण
बिजनेस इनकॉरपोरेशन सर्टिफिकेट/ प्रोफेशनल डिग्री/ सर्टिफिकेट आफ प्रैक्टिस/ पार्टनरशिप एग्रीमेंट/ जीएसटी रजिस्ट्रेशन और फीलिंग डाक्यूमेंट्स/ एम ओ ए और ए ओ ए/ शॉप एक्ट लाइसेंस
पर्सनल लोन कैसे लें ?, इसके बारे में हम विस्तार से जानेंगे।?
आपको ये जानना जरुरी हे की आपको मिलने वाला पर्सनल लोन आपके क्रेडिट इतिहास से निर्धारित होता है।
सुरक्षा की कमी के कारण, क्रेडिट इतिहास आपके द्वारा पहले लिए गए किसी भी ऋण या आपके पास मौजूद क्रेडिट कार्ड को संदर्भित करता है। यदि आपने अपने सभी ऋणों का समय पर भुगतान किया है, तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा।
इसके basis पे आपको पर्सनल लोन दिया जाएगा।
पर्सनल लोन की स्थिति में अप्रूवल तुरंत मिल जाता है।
अनुमोदन प्रक्रिया में 30 मिनट से भी कम समय लगता है।
तथ्य यह है कि न्यूनतम दस्तावेज की आवश्यकता है और तेजी से loan अनुमोदन सबसे बड़ा समर्थक है।
अब पर्सनल लोन लेने के लिए बहुत सारे विकल्प है जैसे कि इंडिया के सारे बैंक आपको पर्सनल लोन देते हैं फिर आपको इंडिया की सारी एनबीएफसी कंपनी अभी-अभी पर्सनल लोन देती है और पर्सनल लोन लेने के लिए अब मोबाइल में एप्लीकेशंस भी आ रही है जहां से भी आप पर्सनल लोन ले सकते हैं लेकिन दोस्तों अगर आपको पर्सनल लेना है उसके पहले आपको कितना इंटरेस्ट पे करना है वह जान लेना है कितने सर्विस चार्ज देने है वह भी जान लेना है अच्छी तरह से समझ लेना है सब कुछ फ्री आपको पर्सनल लोन लेना है
अभी जिस बैंक में भी आपका खाता है मतलब की सेविंग अकाउंट है उस बैंक में आपको चले जाना है और आपको पर्सनल लोन के बारे में पूछना है तो वह लोग आपका क्रेडिट स्कोर चेक करेंगे और आपकी इनकम ऑफ सोर्स क्या है वह देखेंगे और वह सब अच्छा होगा तो आपको एक या 2 दिन में ही पर्सनल लोन मिल जाएगा
अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है और अपने क्रेडिट कार्ड का भुगतान टाइम पर किया हुआ है और आप क्रेडिट कार्ड को दो 3 सालों से यूज कर रहे हो तो क्रेडिट कार्ड वाले भी आपको पर्सनल लोन देते हैं लेकिन उसमें जो इंटरेस्ट रेट होता है वह बहुत ही हाय होता है
आपको किस स्थिति में पर्सनल लोन लेना चाहिए।? आपको किन परिस्थितियों में पर्सनल लोन लेना चाहिए।?
अगर आपको पर्सनल लोन लेना है तो बैंक नीचे के सारे विकल्प को अप्रूव करता है अगर आप नीचे का कोई भी विकल्प पसंद करके पर्सनल लोन लेना चाहते हो तो,
मेडिकल एक्सपेंस के लिए पर्सनल लोन
अपने बच्चे की पढाई के लिए पर्सनल लोन
अपने बेटे या बेकि की शादी के लिए पर्सनल लोन
फॉरेन टूर के लिए पर्सनल लोन
होम रेनोवेशन के लिए पर्सनल लोन
और भी कोई भी पर्सनल रीज़न पे आपको पर्सनल लोन तुरंत मिल जायेगा
पर्सनल लोन पात्रता आवश्यकता क्या है और दस्तावेज क्या आवश्यक हैं?
आयु सीमा 18 से 60 के बीच होनी चाहिए।
कम से कम 750 के क्रेडिट स्कोर की सिफारिश की जाती है।
कर्मचारियों के लिए मासिक न्यूनतम वेतन 15,000 होना चाहिए।
जो लोग बेरोजगार हैं, उनकी आय कम से कम 500000 प्रति वर्ष होनी चाहिए।
दो साल के कार्य अनुभव की आवश्यकता होती है, उस समय का एक वर्ष लगातार एक कंपनी में बिताया जाता है।
व्यवसाय करने वाले लोगों को कम से कम दो साल से संचालन में होना चाहिए।
बहुराष्ट्रीय कंपनियों, निजी और सार्वजनिक सीमित उद्यमों, सरकारों और सार्वजनिक उपक्रमों सहित प्रतिष्ठित संगठनों द्वारा नियोजित लोग होना चाहिए।
आम तौर पर कितना ब्याज लिया जाता है।?
पर्सनल लोन का इंटरेस्ट रेट हो जो होता है वह bank-to-bank डिपेंड करता है लेकिन जनरली जो इंटरेस्ट रेट होता है वह 10.30 तक ऐसे 19 टके के बीच में होता है , तो इसमें यह भी मैटर करता है कि आप कितने रुपए की लोन ले रहे हो जैसे कभी-कभी आप बड़ी अमाउंट की लोन ले रहे हो जैसे कि 25 लाइक तो हो सकता है उसमें आपको इंटरेस्ट रेट थोड़ा कम देना पड़े लेकिन अगर आप कम अमाउंट की लोन ले रहे हो तो हो सकता है उसमें आपको इंटरेस्ट रेट थोड़ा ज्यादा देना पड़े,
तो अगर आपको 11 से 15 वर्ष के बीच में अगर इंटरेस्ट रेट मिलता है तो वह आपके लिए बहुत अच्छा इंटरेस्ट रेट है दोस्तों और आपको पर्सनल लोन लेने के लिए इतना इंटरेस्ट रेट तो पे करना ही पड़ेगा क्योंकि आप इसमें किसी भी तरह की कोई भी सिक्योरिटी नहीं दे रहे हो
महिला पर्सनल लोन क्या होता हे?
तो महिला पर्सनल लोन भी एक पर्सनल लोन ही है जो औरतों को दी जाती है और इसमें बेनिफिट यह मिलता है कि आपको जो इंटरेस्टेड है वह काम पे करना पड़ता है गवर्नमेंट ने भी बहुत सारी योजनाएं निकाली है जिसमें महिलाओं को पर्सनल लोन मिलती है
पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?
पर्सनल लोन कितना मिलता है वह टोटली डिपेंड है आपकी इनकम पर अगर आपकी सैलरी अच्छी है तो आपको बड़ी अमाउंट का पर्सनल लोन मिल जाएगा और अगर आपके बिजनेस में आपको जो इनकम हो रही है वह बहुत बढ़िया है तू भी आपको एक बड़ी अमाउंट का पर्सनल लोन मिल जाएगा, तो पर्सनल लोन के लिए इनकम टोटली डिपेंड है उसके हिसाब से ही आपको ज्यादा अमाउंट की पर्सनल लोन मिलती है और दूसरा एक जो factor है jo matter करता है पर्सनल लोन को वह है आपका सिबिल स्कोर अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है आपने पहले पर्सनल लोन लिए हुए हैं और आपने उन्हें टाइम पर पे किया हुआ है , तो आपको बड़ी अमाउंट का पर्सनल लोन मिल जाएगा तो उसके लिए आपको क्या करना होगा कि आपको बैंक में या एनबीएफसी में जाकर यह चेक करना पड़ेगा कि वही मेरी इनकम इतनी है तो मुझे कितना पर्सनल लोन मिलेगा और आप और भी बहुत कुछ जान सकते हो.
personal loan बैंक के नाम की लिस्ट?
वैसे तो सारे बैंक पर्सनल लोन देते हैं लेकिन मैं फिर भी आपको नीचे लिस्ट दे देता हूं और यहां पर मैं एनबीएफसी का भी लिस्ट आपको दे देता हूं जो पर्सनल लोन देते हैं.
- HDFC BANK पर्सनल लोन देता हे
- ICICI BANK पर्सनल लोन देता हे
- IDBI BANK पर्सनल लोन देता हे
- AXIS BANK पर्सनल लोन देता हे
- KOTAK BANK पर्सनल लोन देता हे
- SBI पर्सनल लोन देता हे
- BOB पर्सनल लोन देता हे
- UCO BANK पर्सनल लोन देता हे
- INDUSIND BANK पर्सनल लोन देता हे
- BAJAJ पर्सनल लोन देता हे
- CHOLAMANDALAM पर्सनल लोन देता हे
- TATA CAPITAL पर्सनल लोन देता हे
सबसे सस्ता पर्सनल लोन क्या होता हे ? सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन सा बैंक देता हे ?
सबसे सस्ता पर्सनल लोन मतलब कि आपको जो पर्सनल लोन मिलता है उस पर आप जो इंटरेस्ट पर करते हो वह आपको कम पे करना पड़े तो जनरली जो सरकारी बैंक होती है उस पर आपको कम ब्याज पर पर्सनल लोन मिल जाता है जैसे कि एसबीआई है फिर पीएनबी है फिर भी वो भी है जो आपको कम ब्याज पर पर्सनल लोन देती है
50000 का पर्सनल लोन कैसे मिलता है? पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?
दोस्तों अगर आपको 50000 तक का पर्सनल लोन चाहिए तो वह आपको इजीली मिल जाएगा क्योंकि कोई भी जो बैंक होती है या फिर एनबीएफसी होती है वह आपको इजीली 50000 का पर्सनल लोन दे देती है, अगर आपकी इनकम कम है अगर आपकी सैलरी कम है तो भी 50 हजार तक का पर्सनल लोन आपको मिल जाएगा और अभी सरकारी बैंक आपको 50000 का लोन देती है और सरकार की बहुत सारी ऐसी योजना है जिसमें भी आपको अगर नया बिजनेस स्टार्ट करना है या फिर नया कुछ स्टार्ट करना है तू भी आपको 50000 तक की लोन मिल जाती है
पैसा बाजार पर्सनल लोन?
पैसा बाजार पर्सनल लोन मतलब कि दोस्तों पैसा बाजार करके एक वेबसाइट है जो इंटरनेट पर अवेलेबल है तो आप क्या कर सकते हो उसमें जा सकते हो और आपको वहां पर सारी बैंकों का लिस्ट मिल जाएगा और आपको यह भी पता चल जाएगा कि अगर आपको जैसे कि एक लाख की लोन चाहिए तो कौन सी बैंक आपको सस्ती लोन दे रही है या उसमें INTEREST बहुत कम है तो पैसा bazar.com से आप इजीली यह सिलेक्ट कर सकते हो कि इस बैंक से मुझे लोन लेना चाहिए और आप वहां से ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हो लोन के लिए और वहां से भी आप को लोन मिल सकता है आपको जिस बैंक से भी लोन चाहिए उस बैंक से
मुझे तुरंत लोन चाहिए? क्या मुझे पर्सनल लोन मिलेगा?
किसी को भी अगर पर्सनल लोन चाहिए तो एक या दो दिनों में ही उनके अकाउंट में पैसा आ जाता है तो पर्सनल लोन का जो प्रोसेस है वह बहुत फास्ट हो गया है मतलब आपने अगर सुबह एप्लीकेशन दी है तो हो सकता है शाम तक आपके अकाउंट में पैसा आ जाए तो अगर आपको पर्सनल लोन चाहिए तो तुरंत मिल जाएगी आपको क्या करना है आप का सेविंग अकाउंट जो भी बैंक में उसमें जाकर आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो आपकी अगर सैलरी अच्छी है आपका सिबिल स्कोर अच्छा है आपकी इनकम अच्छी है तो तुरंत ही आपको पर्सनल लोन मिल जाएगी,
पर्सनल लोन लेने के लिए अभी सभी बैंकों के ऑनलाइन ऐप अवेलेबल है और आप देखोगे तो एनबीएफसी के भी ऑनलाइन एप्स अवेलेबल है और बहुत सारे दूसरी कंपनियां है उसके भी एप्स अवेलेबल है तो आप अगर ऑनलाइन पर्सनल लोन लेना चाहते हो तो एप्स के माध्यम से ले सकते हो और आप अगर पैसा bazar.com से पर्सनल लोन लेना चाहते हो तो वह भी आप ले सकते हो
दोस्तों अब आपको समझ आ गया होगा कि पर्सनल लोन क्या है और पर्सनल लोन से संबंधित काफी जानकारी आपको मिल गई होगी। अगर आप ऐसे ही इनफॉर्मेटिव आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं। तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं।