Mutual fund me Invest Kaise kare ये जानना हमारे लिए बहुत ही जरुरी हे ,टीवी पर Mutual fund के रिलेटेड बहुत सारे ऐड आते है उसको देखकर लोगों के मन में भी ज्यादा रिटर्न कमाने की इच्छा होती है क्योंकि mutual fund में बहुत ही अच्छा रिटर्न मिलता है, लेकिन बहुत सारे लोगों को यह नहीं पता है कि इसमें इन्वेस्टमेंट कैसे किया जाए तो सबसे आसान तरीका यही है कि आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है जैसे कि अगर आपका अकाउंट बैंक ऑफ बरोड़ा (BOB) में है, या फिर आपका अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में है या फिर आपका है कौन एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) में है या फिर आपका अकाउंट आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK) में है या फिर कोटक (KOTAK) में है या फिर एक्सेस (AXIS) में है,

तो आप अपनी बैंक में जाकर mutual fund के बारे में पूछ सकते हो आप यह भी पूछ सकते हो कि इसमें कैसे इन्वेस्टमेंट होता है further और भी अलग-अलग चीजें जो आपके मन में आ रही है, जो आपको म्यूचल फंड में इन्वेस्टमेंट करने से रोक रही है यह भी सब पूछ सकते हो, तो यहां पर मैं आपको यही सब चीजें डिटेल में बताने जा रहा हूं जो कि एक जो फर्स्ट टाइम इन्वेस्टर होता है जिसको म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करना होता है उसके दिमाग में जो कुछ भी सवाल होते हैं तो उसके जवाब यहां पर मिल जाएंगे
सबसे पहले आपको क्या करना है कि नीचे जो ब्लॉग टाइटल मैंने दिया हुआ है वह मेरा लिखा हुआ ही ब्लॉग है उसमें जाकर आपको म्यूच्यूअल फंड क्या होता है उसके बारे में जानना है, तो पहले आपको यह पढ़ना है फिर आपको यहां पर आगे बढ़ना है
open Mutual fund ऑनलाइन अकाउंट और open Mutual fund अकाउंट थ्रू एजेंट और एम्प्लोयी ऑफ़ MF कंपनी? Document कौन कौन से चाहिए MF मे?
म्यूचल फंड में अगर आपको अकाउंट ओपन करवाना है तो पहले आपको यह देखना है कि आपको ऑनलाइन अकाउंट ओपन करना है या फिर म्यूच्यूअल फंड की ऑफिस में जाकर या फिर म्यूचल फंड के एजेंट को घर बुलाकर अकाउंट ओपन करना है , तो अगर आप एजेंट को बुलाकर करते हो तो आपके बहुत सारे सवाल होंगे म्यूच्यूअल फंड के बारे में तो उसके जवाब आपको मिल जाएंगे अगर आप ऑनलाइन अकाउंट ओपन करवाते हो तो आपके लिए जरूरी है कि आपको म्यूच्यूअल फंड का अच्छा नॉलेज हो अगर आपको अच्छा नॉलेज नहीं है तो भी आप म्यूच्यूअल फंड के बारे में ज्यादा से ज्यादा पढ़कर नॉलेज gain कर सकते हो!
म्यूचल फंड में अकाउंट ओपन करवाने के लिए आपको जो जरूरी डॉक्यूमेंट लगते हैं जिसको केवाईसी (KYC ) भी बोला जाता है वह है एक है पान कार्ड , फिर है आधार कार्ड , फिर है आपकी आप के बैंक अकाउंट की चेक book से एक चेक , फिर आपका एक फोटोग्राफ तो ये चार चीजे लगती हे MF अकाउंट ओपन करवाने के लिए!
अगर आप ऑनलाइन अकाउंट खुलवाते हो तो आपको कौन सी कंपनी में कौन से म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करना है वह सिलेक्ट करना होता है और आपके जो भी केवाईसी डॉक्युमेंट्स है उन सब को आपको अपलोड करना होता है,फिर आपके केवाईसी डॉक्यूमेंट चेक होते हैं और फिर आपको अप्रूवल मिलता है और फिर आपका अकाउंट ऑनलाइन ओपन होता है,
फिर आपने ऑनलाइन जैसे बताया हुआ होता है कि किस तरह से आपके अकाउंट में से पैसा कटे या कौनसी डेट पर कटे और आप कितना म्युचुअल फंड इन्वेस्टमेंट कर रहे हो उस हिसाब से पर्टिकुलर डेट को आपके बैंक अकाउंट से वह पैसा कट जाता है और म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट हो जाता है.
और अगर आप एजेंट या एम्प्लोयी से म्यूचुअल फंड में अकाउंट ओपन करवाते हो तो वह आपके घर आकर आपके जो केवाईसी डॉक्यूमेंट है वह वेरीफाई कर के ले जाता है फिर जो फॉर्म होता है वह डॉक्यूमेंट वह अपनी कंपनी में सबमिट करता है और कंपनी से अप्रूवल मिलते ही आपका जो म्यूचल फंड अकाउंट है वह ओपन हो जाता है और आपका जो इन्वेस्टमेंट है वह स्टार्ट हो जाता है.
अब आपने म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट कर लिया हे, लेकिन अभी आपको कैसे पता चलेगा कि आपने जितना पैसा इन्वेस्ट किया है उस पर आपको कितना म्यूचल फंड मिला है, तो म्यूचुअल फंड में आपको यूनिट्स (unit ) मिलते हैं अभी कितने यूनिट मिलते हैं वह आपके इन्वेस्टमेंट पर निर्भर है, और जो भी अभी की नेट ऐसेट वैल्यू है ( net asset value ) उस पर डिपेंड है तो इसको समझने के लिए पहले हम एनएवी (NAV ) को समझते हैं और साथ-साथ में आपने अगर ₹10000 निवेश किए हैं तो आपको कितने यूनिट्स मिलेंगे यह भी हम देखते है।
अब आप नीचे देखोगे तो आपको एक एसबीआई का फंड मैंने उदाहरण के रूप में दिया हुआ है जिसमें उसकी एनएवी (NAV (नेट एसेट वैल्यू) २०८ पॉइंट 23 है, और वह 10 जून की अमाउंट है अगर आप 10 जून को इस फंड में इन्वेस्ट करते हो जैसे कि आपने ₹10000 निवेश किए है तो 10000 डिवाइडेड बाय 208.23 करना पड़ेगा और फिर आपको यूनिट्स उसके हिसाब से मिलेंगे तो अगर मैं यहां पर 10000 डिवाइडेड बाय 208.23 करता हूं तो मुझे 48 यूनिट्स मिलेंगे।
NAV ( NET ASSET VALUE) के बारे में डिटेल में जाने
10000( Amount invested) /208.23 (NAV of fund) = 48 units

फिर इस तरह से आपको आपके हर इन्वेस्टमेंट पर यूनिट्स मिलते जाएंगे जैसे कि आपने एक महीना इन्वेस्ट किया है तो आपको 48 unit मिले हे, अभी आप दूसरा महीना इन्वेस्ट करते हो और एनएवी की प्राइस बढ़ गई है तो फिर उस हिसाब से आपको यूनिट्स मिलेंगे तो इस तरह से करते करते अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करते हो तो आपका एक बहुत बड़ा पैसा जमा हो जाएगा क्योंकि जो भी यहां पर फंड बनाया जाता है उसको शेयर मार्केट में निवेश करके बनाया जाता है तो अगर शेयर्स की प्राइस बढ़ेगी तो आपके एनएवी की प्राइस भी बढ़ेगी तो आपको एक अच्छा और लॉन्ग टर्म में रिटर्न मिलेगा और आपको इसको जब मार्केट बहुत तेजी हो तभी बेचना है तो यह आपके लिए बहुत अच्छा पैसा बना कर देगा।
Mutual fund से पैसा कैसे निकाले ?
अब हम जानते कि म्यूचुअल फंड से पैसे कैसे निकाले तू Mutual fund से पैसे निकालना बहुत ही आसान है , लेकिन यह डिपेंड करता है कि आपने कौन सा म्यूच्यूअल फण्ड लिया हुआ है, जैसे की आपने क्लोज फंड लिया हुआ है जिसमे तय अवधि ( fixed maturity ) होती हे, तो फिर आपको उसमें पैसे आपकी maturity पर ही निकलेंगे, आप बीच में उसमें पैसे नहीं निकाल सकते हो लेकिन अगर आपने open-ended म्यूच्यूअल फण्ड लिया हुआ है जिसमें कोई मैच्योरिटी पीरियड नहीं होता है तो उसमें आप कभी भी पैसा निकाल सकते ह।
पैसा निकालने के लिए आपको एजेंट को या एंप्लोई को बोलना पड़ेगा या फिर आपका अगर ऑनलाइन अकाउंट है तो आप ऑनलाइन भी म्यूचल फंड बेचकर पैसा निकाल सकते हो, अभी आपने देखा होगा कि सारी कंपनियों की मोबाइल एप्स अवेलेबल है तो आप ऐप में भी अपने म्यूचल फंड को ट्रैक कर सकते हो और आपको जब लगे कि आपके म्यूच्यूअल फंड पर आपको एक अच्छा रिटर्न मिल रहा है तब आप मोबाइल ऐप से म्यूच्यूअल फंड को बेचकर भी पैसा निकाल सकते हो.
Mutual fund सर्विस देने वाली सभी कंपनी की लिस्ट
further मुझे अगर म्यूचल फंड में इन्वेस्ट करना है तो सबसे पहले मैं यह देख लूंगा कि कौन-कौन सी कंपनियां म्यूच्यूअल फंड की सर्विस दे रही है तो अब नीचे देखोगे तो यह लिस्ट बहुत ही बड़ा है और यह सारी इंडियन कंपनी है और इन सभी के म्यूच्यूअल फंड आपको इंडिया में ही मिल जाएंगे आप कौन से भी स्टेट में रहते हो आप इन में इन्वेस्ट कर सकते हो।
Axis Asset Management Company Ltd.
Aditya Birla Sun Life AMC Limited
Baroda Asset Management India Limited
BNP Paribas Asset Management India Private Limited
BOI AXA Investment Managers Private Limited
Canara Robeco Asset Management Company Limited
DHFL Pramerica Asset Managers Private Limited
DSP Investment Managers Private Limited
Edelweiss Asset Management Limited
Essel Finance AMC Limited
Franklin Templeton Asset Management (India) Private Limited
HDFC Asset Management Company Limited
HSBC Asset Management (India) Private Ltd.
ICICI Prudential Asset Management Company Limited
IDBI Asset Management Ltd.
IDFC Asset Management Company Limited
IIFCL Asset Management Co. Ltd.
IIFL Asset Management Ltd.
IL&FS Infra Asset Management Limited
Indiabulls Asset Management Company Ltd.
Invesco Asset Management (India) Private Limited
ITI Asset Management Limited
JM Financial Asset Management Limited
Kotak Mahindra Asset Management Company Limited (KMAMCL)
L&T Investment Management Limited
LIC Mutual Fund Asset Management Limited
Mahindra Asset Management Company Pvt. Ltd.
Mirae Asset Global Investments (India) Pvt. Ltd.
Motilal Oswal Asset Management Company Limited
PPFAS Asset Management Pvt. Ltd Principal Asset Management Pvt. Ltd.
Quant Money Managers Limited
Quantum Asset Management Company Private Limited
Reliance Nippon Life Asset Management Limited
Sahara Asset Management Company Private Limited
SBI Funds Management Private Limited
Shriram Asset Management Co. Ltd.
SREI Mutual Fund Asset Management Pvt. Ltd.
Sundaram Asset Management Company Limited
Tata Asset Management Limited
Taurus Asset Management Company Limited
Union Asset Management Company Private Limited
UTI Asset Management Company Ltd.
YES Asset Management (India) Ltd
बहुत बहुत शुक्रिया मेरा ये ब्लॉग पढ़ने के लिए.