जेसे इन जनरल अलग अलग लोगो से शेयर मार्किट के बारे में अलग अलग जानने को मिलता हे, कई लोग बताते हे की शेयर मार्किट एक जुगार हे जिसमे लोग अपने पैसे खोते हे , कई लोग बताते हे की शेयर मार्किट एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट हे जिससे हम वेल्थ कमाते हे, बहुत सारे लोग शेयर मार्किट से पैसे वाले हो गए हे , और बहुत सारे लोगो ने अपने पैसे गवाए हे, तो आप यहाँ पे Money Management in share Market सिख लोगे तो आप अच्छा प्रॉफिट कमाओगे और आप भी ये कहोगे की शेयर मार्केट बहुत ही अच्छा हे।

Money Management in Share Market बहुत ही जरूरी होता है।
अगर आप मनी मैनेज करे और फिर शेयर मार्केट में निवेश करते हे तो आपको प्रॉफिट मिलेगा ही मिलेगा।
लेकिन सबसे पहले ये जानना जरुरी हे की Money Management हे क्या?
वे से अपनी लाइफ में हर किसी ने मनी को मैनेज किया हुआ होता है, जैसे की एक उदाहरण देता हूं कि किसी की सैलरी अगर 15000 हे, और वह उसमे से अपनी ईएमआई, लाइटबिल, गैस बिल, बच्चों की स्कूल फीस या इन्वेस्टमनेट और भी करके हे, तो अलग अलग जगह अपना वेतन उपयोग करता है, मतलब की अपने खर्चे के हिसाब से अपनी सैलरी को divide करता हे और उसमे से कुछ पैसे भी बचता हे और उसको इन्वेस्ट कर ता हे, ये अपने १५००० मनी को वो मैनेज करता हे की उसका पूरा महीना वो १५००० में निकल जाये।
तो हर कोई हर दिन अपने मनी को मैनेज करता है और अपनी लाइफ अच्छी तरह जीता हे। तो उसी तरह आप शेयर बाजार में भी अपने निवेश किए गए पैसे को मैनेज करने के लिए अच्छा मुनाफा कमा सकता है।
Money Management in Share Market कैसे करे?
Step by step देखिये Money management के simple rule,
नियम 1: _ एक ही स्टॉक में सारे पैसे नहीं डालने हे,
आपको अपने पैसे अलग अलग स्टॉक में डिवाइड करके डालने हे, अगर आप एक या फिर दो स्टॉक में ही पैसे निवेश करोगे और अगर दोनों स्टॉक्स के प्राइस निचे जायेगे तो आपको बड़ा ज्यादा लोस्स होगा, मतलब की आपका एक्चुअल लोस्स बढ़ जाएगा।
में आपको अपना के उदहारण देता हु, मुझे मेरी जॉब से १ लाख का इंसेंटिव मिला था, वो सारा मैंने यस बैंक में ३०० पर इन्वेस्ट कर दिया, अब आपको पता ही यस बैंक अभी १२ पर ट्रेड कर रहा हे, मतलब मुझे बहुत बाद लोस्स हुवा हे, और अगर में ये पैसा १०००० से डिवाइड करके १० स्टॉक में इन्वेस्ट करता तो, मेरे सारे स्टॉक निचे नहीं जाते और मुझे इतना बड़ा लोस्स नहीं होता। उस टाइम पे मुझे स्टॉप लोस्स के बारे में भी पता नहीं था , अगर मुझे स्टॉप लोस्स के बारे में भी पता होता तो मेरा बहुत पैसा बच जाता।
अब मुझे पता हे,
अगर आपको स्टॉप लोस्स के बारेमे जानना हे तो निचे का ब्लॉग पढ़ सकते हे।
LEARN STOP LOSS IMPORTANT OF STOP LOSS IN STOCKS MARKET IN HINDI
money management in share market का बहुत ही इम्पोर्टेन्ट point हे की आपको एक ही स्टॉक में इन्वेस्ट नहीं करना हे।
नियम 2:- अपने पैसे को 11 से बाटे और फिर निवेश करे।
आपका जोभी पैसा होता हे वो बहुत ही इम्पोर्टेंट होता हे, और अगर इस महेनत के पैसे को आप एक ही जगह इन्वेस्ट करोगे तो वो बहुत गलत बात हे।
शेयर मार्किट में अगर आप नए हो या पुराने , अगर आप अपने पैसे को ११ से डिवाइड करके इन्वेस्ट करोगे तो आपको शेयर मार्किट से आपको एक अच्छा RETURN मिलेगा ही मिलेगा।
एक उदहारण से देखते हे,
अभी मेरे पास रूपए 550000 हे स्टॉक मार्किट में निवेश करने के लिए,
अभी इस्को में 11 से विभाजित करुगा, (रुपये 550000/11 = 50000) से 50000 राशि मिलेगी।
अभी में 50000 को 10 अलग स्टॉक में निवेश करुगा। मतलब की में यहाँ पे सिर्फ 10 स्टॉक ही लुगा.
और ये स्टॉक लेटे समय स्टॉप लॉस तय करुगा।
अभी जो एक 50000 बचे, उसे मुझे अपने ट्रेडिंग खाते में रहने दुगा उसे मैं निवेश नहीं करुगा।
इसका सबसे बड़ा PROFIT ये हे की आपका INVESTMENT १० अलग अलग बिज़नेस में होगा , और सारे स्टॉक एक साथ निचे नहीं जायेगे,
मतलब की आपकी कैपिटल डाउन नहीं जाएगी।
नियम 3:- स्टॉपलॉस हिट होता हे तो बाहर निकलें और जो शेयर्स प्रॉफिट दे रहे हे उनके साथ रहें।
आपने जो १० स्टॉक में इन्वेस्ट किया हे, अगर उसमे से कोई स्टॉक में स्टॉपलॉस हिट हो जाता हे तो फिर उस स्टॉक से निकल जाना हे, और loss बुक कर लेना हे और अपने पैसे को save करना हे , क्योकि हो सकता हे वो और निचे गिर जाएगा।
अगर आपके १० स्टॉक में से कोई स्टॉक में टारगेट हिट हो जाता हे तो आपको तुरंत नहीं निकलना हे, हो सकता हे वो और ऊपर जाए, तो आपको वह ट्रेलिंग स्टॉप लोस्स का उपयोग करना हे आपका स्टॉप loss ऊपर लाना हे,
अब ये आपका वीनर स्टॉक हे और वो एक स्टॉक ही आपको बहुत सारा प्रॉफिट देके जा सकता हे।
मतलब की आपको हमेशा विनर के साथ बने रहना हे।
एक उदहारण से देखते हे,
अब किसी ने ह्ड़फ्क बैंक के ५० शेयर १३०० में ख़रीदे हे, उसमे स्टॉप लोस्स १००० का रखा हे, और टारगेट १८०० का रखा हे, अब अगर प्राइस १००० आएगा तो इस स्टॉक का स्टॉप लोस्स हिट हो जाएगा।
पर अगर यहाँ प्राइस १८०० तक आ गया तो मेरा टारगेट हिट हो जायेगा, पर में इस ह्ड़फ्क बैंक के ५० शेयर को बेचूगा नहीं,और मेरा जो स्टॉप लोस्स पहले १००० था उसको में १६०० पे ले आवूगा , मतलब प्रॉफिट बुक नहीं करुगा और ट्रेलिंग स्टॉप लोस्स
रख दुगा की मुझे अब लोस्स नहीं हो।
नियम 4:-प्रत्येक स्टॉक खरीद में समान राशि का निवेश करें।
यहाँ पर अगर आपके १० स्टॉक में से किसी स्टॉक में स्टॉप लोस्स हिट हो जाता हे और आप उस शेयर को बेच देते हो, फिर आप नया स्टॉक परचेस करने की सोचते हो तो , उस के लिए आपको शामे अमाउंट मतलब की 50000 से ही नए स्टॉक को खरीदना हे, और आपने जो लोस्स किया हे उसके बाद आपके पास अगर ४५००० ही हे, तो बाकि की रकम आपको , जो आपने ट्रेडिंग अकाउंट में जमा रखी हे उसमे से लेनी हे.
एक उदहारण से देखते हे,
मेने अभी 550000 रूपये को ११ से डिवाइड करके, 50000 की अमाउंट से १० स्टॉक लिए हे, और १ अमाउंट 50000 अपने ट्रेडिंग अकाउंट में जमा रखी हे, अगर कोई स्टॉक में स्टॉप लोस्स हिट होता हे और मुझे 5000 का नुकसान होगा तो में पास अब सिर्फ 45000 रह जायेगा।
अब मुझे अगर नया स्टॉक BUY करना हे तो में 50000 की अमाउंट से ही BUY करुगा और 5000 का DIFF जो हे वो अपने ट्रेडिंग अकाउंट से लूंगा।
अब अगर मुझे प्रॉफिट होता हे 5000 का , और में स्टॉक से निकल जाता हु तो वो प्रॉफिट में मेरे ट्रेडिंग अकाउंट में जो अमाउंट जमा हे उसके साथ ही रहने दुगा,और बाकि के 50000 से ही ने स्टॉक खरीद करूँगा।
ये मनी मैनेजमेंट का बहुत बढ़िया रूल हे जिससे आप लॉन्ग टर्म में बहुत प्रॉफिटेबल रहोगे। क्योकि इस रूल से आप शेयर मार्किट में डिसिप्लिन में रहोगे और जो शर ेमार्केट में डिसिप्लिन रहता हे, शेयर मार्किट उसको पैसे देता ही देता हे , ये में मेरे एक्सपीरियंस से बोल रहा हु।
नियम 5:- हर स्टॉक को पार्ट्स में खरीदें।
मतलब की आप अगर कोई स्टॉक को BUY करते हो तो , एक साथ सारे स्टॉक BUY नहीं कर लेने चाहिए, आपको week by week or month by month शेयर को buy करना चाहिए, यानि की आपको सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ( सिप) करना हे स्टॉक खरीद में भी। इससे आपकी खरीद किमंत अगर प्राइस निचे आती हे तो बहुत ही घट जाएगी और फिर जब सारे स्टॉक की प्राइस उप जाएगी तो आपको बहुत ही बढ़िया प्रॉफिट होगा।
एक उदहारण से देखते हे,
अभी hdfc बैंक का प्राइस 1300 चल रहा हे , और आपको अपने मनी मैनेजमेंट रूल के हिसाब से 50000 रूपए इन्वेस्ट करने हे तो आप, पहले १० शेयर खरीद करेंगे, और फिर शेयर का प्राइस 1300 से घट के 1250 आये तो और १० खरीद करेंगे और इस तरह में ये शेयर buy करता रहुगा जब जब प्राइस निचे आएगी, और जब तक मेरे 50000 रूपए ख़तम नहीं हो जाते, इससे मेरी टोटल एवरेज कॉस्ट घट जाएगी, फिर जब प्राइस बढ़ेगा तो मुझे बहुत ही अच्छा प्रॉफिट मिलेगा।
शेयर बाजार में money management एक महत्वपूर्ण कौशल है जिसे हर किसी को विकसित करना चाहिए.