Formula for Investment success in Hindi? शेयर बाजार निवेश सफलता Janae.

दोस्तों आज आपको मैं एक स्टोरी बताना चाहता हूं शेयर बाजार निवेश सफलता की ( formula for investment success) ,वह एक बहुत ही अच्छे इन्वेस्टर की है जोकि बहुत करोड़पति हो गया था लेकिन उसको खुद को नहीं पता था कि वह करोड़पति हो गया है, जब वह मर गया उसके बाद उसकी बीवी को पता चला की वह बहुत करोड़पति बन गया था शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करके।

दोस्तों यह स्टोरी बताने से पहले मैं कुछ आपको बताना चाहता हूं कि आजकल जो भी लोग इन्वेस्टर है या इन्वेस्ट करते हैं, जैसे कि कई लोग शेयर मार्किट में निवेश करते है, कई लोग म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करते हैं तो आपने देखा होगा कि म्यूच्यूअल फंड का रिटर्न तो आपको 15 से 20 % के बीच में मिलता है ,लेकिन अगर आप जो म्युचुअल फंड में इन्वेस्टर हे उन लोगों का रिटर्न देखने जाओगे ना तो आपको उनका रिटर्न ५ तो 6 या परसेंट दिखेगा, या फिर उन्होंने लॉस किया होगा तो ऐसा इसलिए होता है कि लोगों को पता ही नहीं है कि मुझे किस तरह से इन्वेस्टमेंट करना चाहिए, कितने टाइम के लिए इन्वेस्टमेंट करना चाहिए , और लोगों को यह भी नहीं पता है कि कब मुझे मेरे इन्वेस्टमेंट से बाहर आ जाना चाहिए , लोग क्या करते हैं कुछ भी सोचे समझे बिना टीवी एड्स देखकर या फिर अपने दोस्त ने बोला है इसलिए इन्वेस्ट कर लेते हैं ,

तो आपके लिए यह स्टोरी बहुत काम की है यह आपको एक अच्छा इन्वेस्टर बनाएगी और जिस तरह से यह स्टोरी में जो किरदार है जिसने शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके बहुत सारे पैसे कमाए थे, वैसे ही आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके एक अच्छी बड़ी रकम को पा सकते हो , और अपना फ्यूचर सुधार सकते हो। शेयर बाजार निवेश सफलता के लिए आपको बहुत कुछ सीखना नहीं हे आप सिंपल तरीके से भी इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमा सकते हो।

तो दोस्तों यह कहानी है रॉबर्ट किर्बी की जो कि अमेरिका में बहुत बड़े इन्वेस्टर रह चुके हैं , और इन्होंने एक article भी लिखी थी कॉफी कैन इन्वेस्टिंग, जो की बहुत ही सफल article है और इस article में उन्होंने एक इन्वेस्टिंग का फार्मूला बताया हुआ है , कॉफी कैन इन्वेस्टिंग करके आप करोड़पति कैसे बन सकते हो, तो चलिए कॉफी कैन इन्वेस्टिंग है क्या? तो जैसे आपने सुना होगा और यह आपने देखा भी होगा ,अपने घर में जैसे कि आपकी मम्मी होती है या की दादी होती है आपके दादा होते हैं, वह लोग एक गुल्लक बना ते हे, और उसमें पैसे डालते रहते हैं और वह पैसा नहीं निकालते हैं जब तक की जरूरत ना हो, मतलब कि अगर आपको जरूरत नहीं पड़ी तो वह गुल्लक में वह पैसा डालते रहेंगे और वह भी 25 साल तक गुल्लक में ही रहेगा, अगर गुल्लक भर जाएगा तो फिर नया गुल्लक लाएंगे वैसे ही कोफ़्फ़िए कैन इन्वेस्टिंग में बताया जाता है कि आपको कुछ अच्छी कंपनियों के शेयर को लेते रहना है और 20 से 25 साल तक भूल जाना है। तो 20 से 25 साल बाद शेयर्स की प्राइस और आपके पोर्टफोलियो की प्राइस बहुत बढ़ जाएगी और हो सकता है कि आपके पास करोड़ों रुपए का फंड हो जाएगा , अभी गुल्लक में क्या होता है कि आपको जितना पैसा डाला है उतना ही रहता है, लेकिन अगर आपने शेयर मार्केट में अच्छी कंपनी के शेयरों में इन्वेस्टमेंट किया है तो वह 100 गुना भी हो सकता है।

तो अब हम जानते हे की रोबर्ट कार्बी को कॉफ़ी कैन इन्वेस्टिंग की प्रेरणा कहा से मिली, तो अब हम ये बहुत ही बढ़िया कहानी सुनते हे, एक वकील थे और उनकी पत्नी थी, तो उस वकील ने इन्वेस्टिंग के लिए रोबर्ट कोर्बी से एक advisory सर्विस ली अपनी पत्नी के लिए, तो रोबर्ट कारबी उनकी पत्नी को बताते थें की कोने से शेयर ले, कब ले, कब बेचे, और इस तरह से रोबर्ट कोर्बी वकील की वाइफ को इन्वेस्टमेंट करवाते थे, अब रोबर्ट कोर्बी इन्वेस्टमेंट लेटर भेजते थे और बताते थे शेयर लेना और बेचने के बारेमे, इस तरह से ये सर्विस १० साल तक चलती रही, १० साल के बाद वो जो वकील थे उनका देहांत हो गया, अब सब क्रिया कर्म हो गया, बाद में एक वीक बाद वकील की पत्नी
ने वकील का शेफ खोला और देखा की बहुत ही सारे स्टॉक के सर्टिफिकेट पड़े हुवे थे, पुराने ज़माने में demat नहीं होता था , स्टॉक्स सर्टिफिकेट के base पर मिलते थे, अब वकील की पत्नी रोबर्ट कोर्बी के पास गई , और बताया की ये मेरे husband ने लिए हुवे स्टॉक्स हे , इनको मेरे नाम पर करने के लिए हेल्प करे, तो कोर्बी ने वो स्टॉक के certificate देखे तो, तो उन्हों ने देखा की ये स्टॉक सारे उनके रेकमेंड किये हुवे हे, तो वकील क्या करता था अलग से जब भी कोर्बी वाइफ को स्टॉक्स रेकमेंड करते थे , तो वकील वो स्टॉक्स को अलग से खरीद लेते थे , वो same अमाउंट से investment करते थे मतलब की सारे शेयर 5000$ के ख़रीदे हुवे थे, लेकिन जब कोर्बी वाइफ को बेचने के लिए बोलते थे तो वकील वो अलग से खरीदे हुवे शेयर को बेचते नहीं थे। तो वकील ने सारे स्टॉक्स ख़रीदे लेकिन एक भी शेयर को बेचा नहीं, और उनकी वाइफ क्या करती थी कर्बी के हिसाब से buy और sell करती रहती थी,

तो रोबर्ट कोर्बी ने सोचा चलो आज के टाइम में देखते हे ये सब स्टॉक्स की वैल्यू क्या हे, तो उन्होंने देखा की बहुत सारे शेयर की वैल्यू 100$, 200$ और 500$ हो गयी थी, कुछ कंपन्या डुब गयी थी , काफी सारी कंपनी के इंवेस्टमेंटन में उनको लोस्स हो रहा था,
फिर उन्होंने देखा की 10 से 12 ऐसे स्टॉक थे जो 5000$ का 100000$ हो गए थे, तो 20 गुना से भी ज्यादा बढ़ गए थे, फिर उन्होंने देखा की एक स्टॉक था जो 5000$ का 800000$ हो गया था मतलब की 160 गुना हो गया था , तो कर्बी बहुत ही अचंभित हो गए की में तो बेच देता था लेकिन इसमें तो बहुत ही बड़ा return मिला हे, और वो एक 800000$ का था वो वकील की वाइफ के प्रोटफोलिओ से बहुत ही ज्यादा था, वो 100000$ के स्टॉक थे वो तो अलग ही थे, ये एक स्टॉक जिसने 800000$ दिए वो कंपनी थिस हैलॉइड।

Formula for Investment success के लिए फिर रॉबर्ट कोर्बी ना इससे यह लर्निंग ली की आप शेयर्स को लॉन्ग टर्म के लिए रखते हो, तो आपको बहुत ही बड़ा मुनाफा हो सकता है , और आप करोड़पति बन सकते हो, फिर उन्होंने कॉफ़ी कैन इन्वेस्टिंग के बारेमे बताया और आर्टिकल लिखा,और उसमें बताया कि इस तरह के स्टॉक आपको कैसे पसंद करने चाहिए और इसमें लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टेड रहना चाहिए , क्योंकि यह वकील का पोर्टफोलियो जो था वह 10 साल में ही वकील को करोड़पति बना गया तो अगर आप 20 या 25 साल तक अच्छी कंपनी के स्टॉक्स में रहते हो तो आप बहुत सारे पैसे कमा कर करोड़पति बन सकते हो।

तो अगर आपको इंडियन शेयर मार्किट के लिए कॉफ़ी कैन पोर्टपहलिओ पसंद करना हे आप निचे का २ मिनट का वीडियो देख सकते हो और सिख सकते हो की कॉफ़ी कैन इन्वेस्टिंग कैसे करे?

अगर आप फुल टाइम ट्रेडर बनना चाहते हो तो निचे का ब्लॉग पढ़ सक ते हो.

tips for full time trader

Translate »